दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली, शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी - विश्व आर्थिक मंच

शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा तीन और चार अक्टूबर को आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि भी होंगी.

नई दिल्ली पहुंची शेख हसीना

By

Published : Oct 3, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंचीं . हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों का आदान-प्रदान किया जाना है और दोनों प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.'

बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा होगी.

नई दिल्ली पहुंची शेख हसीना

हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा तीन और चार अक्टूबर को आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि भी होंगी.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी और हसीना द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे.

भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन 3-4 अक्टूबर को, शेख हसीना भी शामिल होंगी.

विश्व आर्थिक मंच के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शिकरत करेंगी. तीन - चार अक्टूबर को नई दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत सहित 40 देशों के 800 से ज्यादा नीति निर्माता, कंपनी जगत की शीर्ष हस्तियां और विशेषज्ञ भाग लेंगे.

विश्व आर्थिक मंच का 33 वां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन 'भारत के लिए नवाचार : दक्षिण एशिया को मजबूती, दुनिया पर प्रभाव' थीम पर आधारित है. कार्यक्रम में भारत और दक्षिण एशिया के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे.

शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी , वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भाग लेंगे.

पढ़ें- पिछले 20 साल में भारत और अमेरिका के संबंधों में नाटकीय बदलाव आए हैं: जयशंकर

एक विज्ञप्ति में कहा गया , 'इस दो दिवसीय बैठक में सरकार , निजी क्षेत्र , शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. यह बैठक दक्षिण एशिया में चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने और क्षेत्र की युवा आबादी का अधिकतम लाभ उठाने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.'

इसमें 40 देशों से 800 से ज्यादा दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं और इस बैठक में प्रौद्योगिकी पर जोर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details