दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी को नहीं मिला बांग्लादेश का वीजा - siddiqullah chowdhury

पश्चिम बंगाल के जेएचयू के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बांग्लादेश द्वारा उन्हें विजा न देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश द्वारा मेरा वीजा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सिद्दीकुल्लाह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जेएचयू

By

Published : Dec 26, 2019, 8:15 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दावा किया कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश की यात्रा पर जाने लिए वहां के उप उच्चायोग ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि चौधरी 26-31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे.

उन्होंने कहा कि मैंने 12-13 दिसंबर को पांच दिन की यात्रा के लिए वीजा आवेदन दिया था. मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था और निजी कार्यक्रम भी थे.

चौधरी ने कहा, 'लेकिन मुझे अभी तक वीजा नहीं मिला है. अभी न तो उन्होंने मुझे यह बताया कि मेरा वीजा आवेदन स्वीकार हुआ है और न ही आधिकारिक तौर पर इनकार किया है. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज राज्य और केंद्र सरकार की जरूरी अनुमति हैं.'

पढ़ें- देश की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है आरएसएस : भागवत

गौरतलब है कि जेयूएच के प्रमुख के तौर पर चौधरी राज्य के प्रभावी अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की योजना का विरोध करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह गुरुवार सुबह अपना टिकट रद्द कर देंगे. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो पाया है. उन्हें बार-बार कॉल किया गया लेकिन उनका फोन बंद था.

वहीं इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने हैरानी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details