बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुए दंगे के सिलसिले में 84 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अभी तक 290 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
आपको बता दें कि दंगों में शामिल अभियुक्तों को लगभग 12 बजे गिरफ्तार किया गया.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने डीजे होली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में धारा 144 को सुबह छह बजे तक बढ़ाने का आदेश दिया.
इससे एक दिन पहले पुलकेशी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के घर पर हुए हमले के अनुमानित 89 आरोपियों को बेल्लारी केंद्रीय कारागार में लाया गया है. इसके साथ ही केजी हल्ली के नगरसेवक इरशाद बेगम के पति कलीम पाशा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.
इन सभी आरोपियों को केएसआरटीसी बसों के माध्यम से पुलिस सुरक्षा बलों के साथ लाया गया.
बेल्वारी सेंट्रल जेल में लाने से पहले सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपियों को बेल्लारी लाया गया है.
अधिकारी फिलहाल जेलों में आरोपियों के रिकॉर्ड की समीक्षा कर रहे हैं.
इसके अलावा बेंगलुरू सिटी पुलिस ने कहा कि हिंसा की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. फोरेंसिक टीमों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन परिसर में जांच की.
बेंगलुरु हिंसाः एक नजर
सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए 'आपत्तिजनक मैसेज' को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की. लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिकेशी नगर के विधायक मूर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भीड़ को प्रदर्शन रोकने के लिए कहा. वीडियो में मूर्ति अपील करते हुए कह रहे थे, कृपया कुछ बदमाशों के शरारती कार्य को लेकर हिंसा का सहारा न लें. शहर में केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के सामने भी बड़ी भीड़ नजर आई. वहीं अन्य हिंसक भीड़ ने डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में घुसकर कुछ वाहनों और फर्नीचर की तोड़फोड़ की और कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की.
हिंसा में इसमें करीब 50 पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
गुस्साई भीड़ ने पुलाकेशी नगर के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास और डीजे हाली थाने को निशाना बनाया.
घटना के समय विधायक अपने घर पर नहीं थे. उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, उसमें रखी साड़ियां, गहने सब लूट लिए गए और वाहनों सहित पूरे मकान को आग लगा दी गई.