दिल्ली

delhi

ओडिशा : विधानसभा के हंगामों की रिपोर्टिंग पर रोक, कांग्रेस-भाजपा ने की आलोचना

By

Published : Feb 15, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:33 AM IST

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामों की रिपोर्टिंग पर इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनके इस निर्णय की विपक्ष ने जमकर आलोचना की. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
एस एन पात्रो

भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने विधानसभा में होने वाले हंगामों की रिपोर्टिंग करने से मीडिया पर रोक लगा दी है, जिसकी विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने कड़ी निंदा की है.

गैलरी में अधिकारियों की अनुपस्थिति के बाद सदन का सत्र हंगामेदार हो गया, जिसके बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को निर्देश जारी किया.

सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया की आवाज को बंद किया जा रहा है.

विपक्ष के नेता प्रदीप्ता कुमार नाइक ने भी इसकी आलोचना की.

पढ़ें :विशेष लेख : क्या तीन राजधानियों का विकल्प व्यावहारिक है ?

भाजपा नेता नाइक ने कहा, अधिकारियों को सत्र में उपस्थित रहने के लिए कहने के बदले विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details