नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी में तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने चबाने वाले तंबाकू और उससे बने उत्पादों को प्रतिबंधित उत्पादों की दायरे में शामिल कर दिया है. फिलहाल यह फैसला एक साल के लिए किया गया है.
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
दिल्ली सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में एक वर्ष के लिए गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, खैनी या किसी और रूप में तंबाकू उत्पादों के निर्माण, स्टोरेज, वितरण या फिर बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इनमें वे सभी तंबाकू उत्पाद शामिल हैं जो पैकेट में या खुले में बिकते हैं.