दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : होटलों में चीनी सामानों के बाद चीनी नागरिकों की एंट्री भी बंद - delhi hotels ban chinese product

राजधानी दिल्ली के अंदर होटलों में चाइनीज सामान के साथ-साथ चीनी नागरिकों की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन ने अपने से जुड़े सभी होटल्स में चीनी नागरिकों की एंट्री को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है.

Chinese people banned
चीनी नागरिकों की एंट्री प्रतिबंधित

By

Published : Jun 25, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : 15 जून को गलवान घाटी के अंदर चीन द्वारा किए गए दुस्साहस के बाद पूरे देश में चीन को लेकर रोष और गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तमाम व्यापारी संगठनों के द्वारा चीन के सामान का बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं अब राजधानी दिल्ली में भी तमाम होटल एसोसिएशन भी एक-एक करके दिल्ली के अंदर ना सिर्फ चाइनीज प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट कर रहे हैं बल्कि चाइनीज नागरिकों के ऊपर भी इन होटलों में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

चीनी नागरिकों की एंट्री प्रतिबंधित

चीनी प्रोडक्ट्स बैन
इसी मामले में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली होटल रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन के सदस्य महेंद्र गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन ने जो दुस्साहस गलवान घाटी में किया है. उस दुस्साहस का जवाब दिल्ली होटल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन न सिर्फ चीनी प्रोडक्ट को पूरी तरीके से बैन करके दे रही है बल्कि हम लोगों ने अब चाइनीज नागरिकों की भी हमारे होटल के अंदर एंट्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दी है.

पढ़ें :-चीन से आयात के बहिष्कार का निर्णय जल्दबाजी में लेना सही नहीं

होटल्स के अंदर चीनी नागरिकों की एंट्री बैन
कुल मिलाकर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में लगातार व्यापारियों के द्वारा चाइना को लेकर अपना रोष प्रकट किया जा रहा है. इसी बीच सबसे बड़े होटल एसोसिएशन में से एक एसोसिएशन दिल्ली होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर एसोसिएशन ने अपने से जुड़े सभी होटल्स के अंदर चीनी नागरिकों की एंट्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही साथ चाइनीज प्रोडक्ट को भी पूरे तरीके से बॉयकॉट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details