ह्यूस्टन: पीएम नरेंद्र मोदी 'हाउडी मोदी' समारोह में 50 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने भारतीय जुटे हैं. इसके अतिरिक्त सिंधी और बलूच समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सिंधी समुदाय के लोगों की मांग है कि उन्हें पाकिस्तान से आजाद किया जाए और इसमें मोदी मदद करें.
सिंधी एक्टिविस्ट जफर सहितो ने बताया कि सिंधी समुदाय के लोग संदेश लेकर आए है और जब प्रधानमंत्री यहां से गुजरेंगे तो हम उन्हें संदेश देंगे कि हमे आजादी दिलाएं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक में सरकार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि वे 100 से ज्यादा अमेरिकन सिंधी बैनर और पोस्टर के जरिए मोदी और ट्रंप का ध्यान खीचेंगे.