दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत - ballia firing main accused-dhirendra-singh

बलिया में बीते 15 अक्टूबर को कोटा आवंटन की लड़ाई में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया. धीरेंद्र को बलिया लाया गया है, जहां उसे जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ballia murder case
बलिया गोलीकांड

By

Published : Oct 19, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:34 AM IST

बलिया :उत्तर प्रदेश के दुर्जनपुर गांव के गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात बलिया लाया गया. पुलिस ने आज धीरेंद्र को जिला अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक में भेज दिया. इससे पहले एसटीएफ की पूछताछ में धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई है.

दरअसल, बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के चुनाव को लेकर दो पक्षों में 15 अक्टूबर को कहासुनी होने लगी थी. इसमें धीरेंद्र सिंह ने जय प्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. धीरेंद्र ने सीओ और एसडीएम के सामने इस वारदात को अंजाम दिया था.

धीरेंद्र सिंह को लेकर बलिया पहुंची पुलिस

दो अभियुक्त गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद धीरेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ फरार चल रहा था. बलिया पुलिस ने रविवार सुबह दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. रविवार की सुबह धीरेंद्र को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पांच नक्सली ढेर

आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा
एसटीएफ की पूछताछ में धीरेंद्र ने बताया कि उसने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई है. यदि उसने गोली नहीं चलाई होती तो उसकी जान भी जा सकती थी. इस गोलीबारी में जय प्रकाश पाल की मौत हो गई. धीरेंद्र ने बताया कि उसके परिवार के भी कई लोग घायल हो गए हैं. अभी तक उसकी तरफ से पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details