नई दिल्लीः ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक प्रो हर्श वी पंत ने जैश प्रमुख मसूद अजहर को भारत की कूटनीति के लिए टर्निंग प्वाइंट बताया. साथ ही दावा किया कि मसूद अजहर को यूएन में ग्लोबल आतंकी घोषित करने के मामले में वीटो पावर का प्रयोग कर रहे चीन पर भारत वैश्विक दबाव बनाने में सक्षम हुआ है.
बालाकोट हमलों को एक निर्णायक क्षण के रूप में पेश करते हुए प्हर्ष पंत ने दावा किया कि अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पता चल गया है कि भारत अब अपने धैर्य की सीमा को खो चुका है. वे जानते हैं कि भारत अब एकतरफा कार्यवाही करने के लिए नहीं हिचकेगा.
ओआरएफ के डायरेक्टर ने यह भी कहा कि चीन पर दबाव बना कर भारत ने अपनी धौंस जताई है.