दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

11 जून से खुलेगा तिरुपति का प्रसिद्ध बालाजी मंदिर - Balaji temple

तिरुपति में तिरुमला स्थित पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर 11 जून से खुलेगा. इस दौरान सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी. प्राचीन मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Balaji temple will open from June 11
बालाजी मंदिर 11 जून से खुलेगा

By

Published : Jun 5, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 7:18 PM IST

तिरुपति : तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 11 जून को खोल दिया जाएगा. लेकिन हर दिन सीमित संख्या में ही भक्त वेंकटेश्वर भगवान का दर्शन कर पाएंगे. गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था.

प्राचीन मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर एक दिन में केवल 6,000 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी. इस दौरान श्रद्धालु आपस में दूरी बनाए रखेंगे और उन्हें मास्क भी पहनना होगा. आम दिनों में यहां 60,000 से ज्यादा लोग एक दिन में दर्शन के लिए आते हैं.

इस बीच, मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन में अब तक दो हजार साल पुराने इस मंदिर को करीब 500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी, कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्मा रेड्डी ने तिरुमला में संवाददता सम्मेलन को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर 20 मार्च से ही बंद है और 11 जून से पाबंदी खत्म हो रही है. हर दिन सुबह से 13 घंटे के लिए हर घंटे केवल 500 से कम लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि 10 साल के कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक के बुजुर्गों को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं होगी.

पढ़ें :कोरोना का असर : तिरुपति बालाजी मंदिर एक हफ्ते के लिए बंद

श्रद्धालुओं को संभालने के काम में जुटे टीटीडी के सारे कर्मचारी पीपीई किट पहने रहेंगे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अनुमति देने के पहले टीटीडी देखेगा कि वे कहां से आए हैं. इसके अलावा औचक तौर पर कोविड-19 की जांच भी होगी. बुखार के लक्षण पाए जाने पर उन्हें पृथक-वास के लिए भेज दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हर दिन दर्शन के लिए कुल 3,000 विशेष टिकट ऑनलाइन तरीके से उपलब्ध होंगे. एक टिकट की कीमत 300 रुपये होगी. दर्शन के लिए बाकी 3,000 कोटा इससे अलग होगा और श्रद्धालु उपलब्ध समय के लिए पंजीकरण करा सकेंगे. दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री आठ जून से शुरू होगी.

Last Updated : Jun 21, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details