दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में बकरीद की रौनक, जम्मू में 5000 लोगों ने पढ़ी नमाज, कश्मीर में भी शांति - bakrid in guwahati

नमाज अदा करते लोग (सौ. IANS)

By

Published : Aug 12, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 5:33 PM IST

13:56 August 12

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के खास इंतजाम, शांतिपूर्ण रही नमाज

जम्मू-कश्मीर में बकरीद के त्योहार की जानकारी देते अधिकारी

राजौरी के एसपी युगल मन्हास ने कहा कि हर त्योहार में आम जनता को सुविधा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में हमने पाबंदियां कम की हैं, जिससे लोग उत्सव मना सकें. ताजा हालात पर मन्हास ने कहा कि आज कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा कि जम्मू के इदगाहों में लगभग पांच हजार लोगों ने नमाज अदा की. उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में भी शांतिपूर्ण नमाज अदा किए जाने की खबरें मिली हैं.

कंसल ने बताया कि बारामूला, अनंतनाग, शोपियां, अवंतिपोरा, रामबन और श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में भी शांति व्याप्त होने की रिपोर्ट्स हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कुर्बानी के लिए लगभग 2.5 लाख जानवरों का इंतजाम किया था. आठ जगहों पर मंडियां लगाई गई थीं.

बकौल कंसल दो-तीन दिनों के भीतर लगभग 500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेजरी और बैंकों को खुला रखा गया था. इस दौरान कर्मचारियों को वेतन व अन्य खर्च दिए गए.

12:52 August 12

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में नमाज और लोगों की प्रतिक्रियाएं

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में नमाज

12:45 August 12

राष्ट्रपति कोविंद ने दी मुबारकबाद

राष्ट्रपति कोविंद ने दी मुबारकबाद

12:45 August 12

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी ईद की मुबारकबाद

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी ईद की मुबारकबाद

12:41 August 12

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बकरीद की मुबारकबाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बकरीद की मुबारकबाद

12:28 August 12

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने दी ईद की मुबारकबाद

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी मुबारकबाद

12:27 August 12

महाराष्ट्र के शिरोले में पढ़ी गई नमाज

12:26 August 12

लखनऊ में पढ़ी गई नमाज

12:24 August 12

भुवनेश्वर में विदेशी मेहमानों ने भी दी बकरीद की मुबारकबाद

भुवनेश्वर में विदेशी मेहमानों ने भी दी बकरीद की मुबारकबाद

12:21 August 12

देश के अलग-अलग हिस्सों में बकरीद की नमाज

10:18 August 12

गुवाहाटी में नमाज अदा करते लोग

गुवाहाटी में नमाज अदा करते लोग

10:16 August 12

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की दी बकरीद की शुभकामनाएं

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों की दी बकरीद की शुभकामनाएं

10:15 August 12

उत्तर प्रदेश के मऊ में नमाज अदा करते लोग

उत्तर प्रदेश के मऊ में नमाज अदा करते लोग

10:14 August 12

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में भारत और बांग्लादेश के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान

सिलिगुड़ी में भारत और बांग्लादेश के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान

10:11 August 12

बकरीद की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांटी मिठाइयां

बकरीद की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांटी मिठाइयां

10:01 August 12

श्रीनगर के मस्जिद में नमाज अदा करते लोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रीनगर में नमाज के दौरान सजदा करते लोग

09:58 August 12

बकरीद की नमाज के लिए नई दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी

नमाज अदा करने पहुंचे हामिद अंसारी

08:52 August 12

इद-उल-अजहा के अवसर पर बिहार, जम्मू और हैदराबाद में लोगों ने नमाज अदा की.

हैदराबाद, जम्मू और बिहार से बकरीद पर्व की तस्वीर.

देशभर में बकरीद पर्व मनाया जा रहा है. बिहार, हैदराबाद, और जम्मू में  मुस्लिम समाज के लोगों ने सबसे पहले नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.

08:50 August 12

बकरीद के मौके पर नकवी ने लोगों को दी मुबारकबाद

नकवी ने दी मुबारकबाद

नई दिल्ली: बकरीद के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को बधाई दी है.

08:32 August 12

ईद-उल-अज़हा पर्व पर पीएम मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी

पीएम मोदी ने दी बकरीद की मुबारकबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को सोमवार को ईद-उल-अज़हा की बधाई दी और उम्मीद जताई की यह त्योहार समाज में शांति और खुशहाली की भावना को बढ़ाएगा.

ईद-उल-अज़हा को कुर्बानी का त्योहार भी माना जाता है. देश भर में सोमवार को यह त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

मोदी ने ट्वीट किया,' ईद-उल-अज़हा के पर्व पर मेरी शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को बढ़ाएगा. ईद मुबारक! '

बता दें कि ईद-उल-अजहा मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मनाए जाने वाला पर्व है. इस पर्व पर लोग एक दुसरे को बधाई देते है और लजीज़ पकवानों का आनंद उठाते है.

08:05 August 12

नई दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा करते लोग

जामा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज

08:03 August 12

नई दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज अदा करने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

नई दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज के दौरान सजदा

08:02 August 12

महाराष्ट्र में भी बकरीद की रौनक

मुंबई में नमाज अदा करते लोग

मुंबई के हमिदिया मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की.

08:02 August 12

मध्य प्रदेश में भी अदा की गई नमाज

भोपाल में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग

राजधानी भोपाल के ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की.

07:47 August 12

बच्चों के बीच भी दिखी आस्था, भोपाल में नमाज के दौरान तीन मासूम

मध्य प्रदेश में बच्चों ने भी नमाज अदा की

ईद-उल-अज़हा को कुर्बानी का त्योहार भी माना जाता है. देश भर में सोमवार को यह त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

07:31 August 12

बकरीद की रौनक

नकवी नमाज अदा करते हुए.

नई दिल्ली: देश भर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी नमाज अदा की.

इससे पहले कश्मीर घाटी के अधिकांश जिलों में सामान्य स्थिति देखे जाने का दावा किया गया. ट्विटर पर पोस्ट की गई 1 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो को जम्मू एवं कश्मीर के पुलिसकर्मी इम्तियाज हुसैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से 10 अगस्त की रात 9.40 बजे साझा किया.

रविवार को दोपहर 12 बजे तक वीडियो को 3,50,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9,000 बार रीट्वीट किया गया है.

वीडियो में श्रीनगर पुलिस सामान्य नजर आ रही है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा खरीदारी करने से कई दुकानों में हलचल नजर आ रही है.

वीडियो में श्रीनगर के लाल चौक, जहांगीर चौक, बटमालू और डल गेट नजर आ रहे हैं.

इस ट्वीट पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य तरुण विजय ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जुग-जुग जीयो हुसैन भाई. आपको ईद बहुत-बहुत मुबारक हो.'

वीडियो के पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक उस पर इस तरह के सैकड़ों जवाब आए हैं.

वीडियो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद रविवार को हुसैन ने ट्वीट किया, 'कश्मीर भारत का विचार है और भारत कश्मीर का विचार है, जिसे हमारे पूर्वजों ने पोषित किया है.'

Last Updated : Sep 26, 2019, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details