श्रीनगर : पीपुल्स अलायंस फॉर द गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती का गुरुवार को बजरंग दल और शिव सेना के कार्यकर्ताओें ने विरोध प्रदर्शन किया.
बैठक में शामिल होने के लिए महबूबा जैसे ही श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरीं, शिवसेना और बजरंग दल ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और अपना विरोध जताया. हालांकि, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने महबूबा को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला.