दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुपकार बैठक में पहुंचीं महबूबा का शिवसेना और बजरंग दल ने किया विरोध - श्रीनगर हवाई अड्डे

गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक में भाग लेने श्रीनगर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती के खिलाफ श्रीनगर हवाई अड्डे पर शिवसेना और बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने महबूबा को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला लिया.

शिवसेना और बजरंग दल ने किया विरोध
शिवसेना और बजरंग दल ने किया विरोध

By

Published : Nov 5, 2020, 8:44 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स अलायंस फॉर द गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती का गुरुवार को बजरंग दल और शिव सेना के कार्यकर्ताओें ने विरोध प्रदर्शन किया.

बैठक में शामिल होने के लिए महबूबा जैसे ही श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरीं, शिवसेना और बजरंग दल ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.

इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और अपना विरोध जताया. हालांकि, पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने महबूबा को हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला.

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन

पीडीपी अध्यक्ष गुरुवार सुबह गुपकार घोषणा बैठक के सिलसिले में जम्मू के लिए रवाना हुईं, जबकि बैठक शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर होनी है.

पढे़ं - जम्मू-कश्मीर : पंपोर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

इस बैठक में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और CPIM के मुहम्मद यूसुफ तारिगामी भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details