दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत केस : रिया-शौविक की जमानत पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित - Bombay High Court

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर आज विस्तृत सुनवाई की गई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

सुशांत सिंह केस

By

Published : Sep 29, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 10:30 PM IST

मुंबई : रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती सहित पांच आरोपियों की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्च न्यायालय ने रिया और शौविक की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई कई गई.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. उधर, विशेष एनडीपीएस अदालत ने यहां रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी.

जमानत याचिका पर सुनवाई

राजपूत के सहायक सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत अभिनेता के लिये मादक द्रव्य हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पढ़ें :-सुशांत केस : 6 अक्टूबर तक बढ़ी रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत

विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बाद में मिरांडा, राजपूत के निजी सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था.

Last Updated : Sep 29, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details