दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 12, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 7:26 PM IST

ETV Bharat / bharat

गुंडिचा मंदिर से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ, भगवान बालभद्र और देवी सुभद्रा की आज गुंडिचा मंदिर से बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे हैं.

बाहुड़ा रथ यात्रा.

पुरी: ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा जन्म वेदी से रत्न वेदी के लिए अपने भाई-बहन संग गुंडिचा मंदिर से बाहुड़ा रथ यात्रा के लिए रवाना हुए. गुंडिचा मंदिर में 9 दिने के प्रवास के बाद वापस लौटने के लिए भगवान जगन्नाथ पवित्र रथों पर सवार हुए. इस यात्रा को देखने के लिए सुबह से ही लाखों भक्तों की भीड़ जमा है.

भगवान जगन्नाथ को धाड़ी पहाड़ी उनके रथ नंदीघोष में एक समारोह में ले जाया गया था. भाईयों बलभद्र और सुदर्शन और देवी सुभद्रा को सुबह उनके रथों पर ले जाया गया.

देखें रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के दिव्य दर्शन के लिए भक्त रथों के चारों ओर एकत्र हुए. ऐसी मान्यता है कि रथ पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details