बागपत :उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में चल रहे कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने देर रात धरने से हटा दिया. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 का है. यहां लंबे समय से कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने को हटा दिया गया है. बुधवार की सुबह से ही आला अधिकारी और किसानों के बीच वार्ता चल रही थी और किसानों ने धरना न उठाने का निर्णय लिया था. लेकिन, देर रात धरनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे आलाधिकारियों ने बल प्रयोग के साथ धरना हाइवे से हटवा दिया. जेसीबी के माध्यम से हाइवे पर लगाए गए सीमेंट के बैरिकेड को भी वहां से हटवा दिया गया है. धरना हटवाए जाने के बाद हाइवे की बन्द लाइन से यातयात सुचारू रूप से चल रहा है.
वीडियो कर दिया वायरल
वहीं धरने पर बैठे किसानों ने मोबाइल फोन से वीडियो शूट कर इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी डंडे के सहारे धरने पर बैठे लोगों को उठाते और उनके पीछे भागते हुए नजर आ रहे है. इस बारे में एडीएम बागपत अमित कुमार ने किसी प्रकार का बल प्रयोग या किसी किसान के घायल होने से इनकार किया है.