दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर रोक लगायी तो देश को न कोई सीएम मिलेगा और न ही पीएम'

AIUDF के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने दो से ज्यादा संतान होने पर असम में सरकारी नौकरी न मिलने के प्रावधान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें पहले ही सरकारी नौकरियों से दूर रखा गया है. मौलाना ने इसी बहाने पीएम नरेंद्र मोदी और असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल पर भी तंज कसा है.

मौलाना बदरुद्दीन अजमल

By

Published : Oct 27, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 3:58 PM IST

गुवाहटी : ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष (AIUDF) मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने असम में दो से ज्यादा संतान होने पर सरकारी नौकरी न मिलने के प्रावधान की आलोचना की है। इस प्रावधान को लेकर उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम सर्वानंद सोनोवाल को आड़े हाथों लिया वरन यह भी कहा कि इससे मुसलमानों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वे तो पहले ही सरकारी नौकरियों से बाहर हैं.

मौलाना बदरुद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद अपने भाई-बहनों में पांचवें या छठे नंबर पर हैं और अगर यह पांचवे या छठे नबंर का बच्चा पैदा न होता तो आज पीएम मोदी भी न होते.

असम की सरकारी नौकरियों में दो बच्चों के प्रावधान पर प्रतिक्रिया देते एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल.

अजमल ने यह भी कहा कि अगर दो से अधिक बच्चों को पैदा नहीं होने दिया जाता तो मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का वजूद भी नहीं होता क्योंकि वह अपने भाई-बहनों के बीच आठवें नंबर पर हैं. इसलिए पांच या छह बच्चों को पैदा करने की इजाजत होनी चाहिए.

उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर रोक लगायी गयी तो देश को न तो कोई मुख्यमंत्री मिलेगा और न ही कोई प्रधानमंत्री.

पढ़ें -गिरिराज ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार मुसलमानों को नौकरी नहीं देगी, लेकिन मुसलमानों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि मुसलमानों को पहले से ही सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details