भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में मरीजों के प्रति लापरवाहियां भी बढ़ने लगी हैं. ऐसी ही एक और लापरवाही सामने आई है जहां एक संक्रमित मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस अस्पताल में भर्ती होने को लेकर हुए विवाद के बाद मरीज को बीच रास्ते में ही उतारकर चली गई. जिसके बाद काफी देर मरीज सड़क किनारे बैठा रहा.
बता दें कि एयर इंडिया एरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर 55 वर्षीय श्याम टेकाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने पर पहले तो काफी देर तक सूचना देने के बाद एंबुलेंस नहीं आई और जब एंबुलेंस आई तो उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाने लगी. संक्रमित ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती होना है तो ड्राइवर ने चिरायु जाने से इनकार कर दिया और मरीज को कमला पार्क के पास ही उतार दिया.