दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : रामबन के लोगों ने राज्यपाल प्रशासन से की सड़क पुनर्निर्माण की अपील - सड़क पुनर्निर्माण की अपील

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके के लोगों ने राज्यपाल प्रशासन से सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण करने की अपील की है. लोगों का कहना है कि सड़के खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोग
स्थानीय लोग

By

Published : Jan 20, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:07 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके के लोगों ने राज्यपाल के प्रशासन से सड़क की मरम्मत और उसके पुनर्निर्माण की अपील की है. लोगों का कहना है कि सड़कें खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके की सड़कें खस्ता हाल हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को विशेषकर बुजर्गों और स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन से बार-बार गुहार लगा कर हार चुके स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण 10 साल पहले किया गया था. इसके बाद कभी भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

स्थानीय लोगों का बयान.

लोगों का कहना है कि नगर समिति रामबन और ग्रामीण विकास रामबन पिछले एक दशक से सड़क निर्माण और लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

पढ़ें- मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 4 की मौत, तीन घायल

रामबन के बाशिंदों का कहना है कि हल्की से बारिश के बाद इस पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामबन के लोग ग्रामीण विकास विभाग के चक्कर काट-काट कर थक गए हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details