दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा में जेवीएम का विलय करेंगे बाबूलाल मरांडी - सोनिया गांधी

सूत्रों के अनुसार जेवीएम प्रमुख व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करेंगे और उसके बाद बीजेपी उनको बड़ी जिम्मेदारी देगी.

etvbharat
बाबूलाल मरांडी और जेपी नड्डा

By

Published : Jan 23, 2020, 11:52 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:48 AM IST

नई दिल्ली: सूत्रों के अनुसार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रमुख व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करेंगे. माना जा रहा है कि विलय के बाद बीजेपी उनको बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार जेवीएम तीन सीटें जीती थी. बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव जेवीएम से चुनाव जीते हैं. बंधु तिर्की को पार्टी से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह कह रहे थे कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के साथ जाएंगे तो हम उनसे अलग हो जाएंगे.

बंधु तिर्की को जब बाबूलाल मरांडी ने पार्टी से बाहर किया तो प्रदीप यादव ने भी कह दिया कि अगर जेवीएम का बीजेपी में विलय होगा तो वह बाबूलाल का साथ नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें- JVM प्रमुख बाबूलाल की चुप्पी बता रही कि उनका अगला ठिकाना BJP : सरयू राय

वहीं आज कुछ देर पहले बंधु तिर्की, प्रदीप यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगेपाल भी मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार दोनों विधायक कांग्रेस में जल्द शामिल होंगे और बंधु तिर्की मंत्री भी बनेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details