नई दिल्ली: सूत्रों के अनुसार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रमुख व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करेंगे. माना जा रहा है कि विलय के बाद बीजेपी उनको बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार जेवीएम तीन सीटें जीती थी. बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव जेवीएम से चुनाव जीते हैं. बंधु तिर्की को पार्टी से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह कह रहे थे कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के साथ जाएंगे तो हम उनसे अलग हो जाएंगे.
बंधु तिर्की को जब बाबूलाल मरांडी ने पार्टी से बाहर किया तो प्रदीप यादव ने भी कह दिया कि अगर जेवीएम का बीजेपी में विलय होगा तो वह बाबूलाल का साथ नहीं देंगे.