नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार से शुरू हुई जंग अब तक थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे कार्ड और अब गेट वेल सून कार्ड भेजना का एलान किया है.
दरअसल , केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता 'गेट वेल सून' के कार्ड भेजेंगे.
सुप्रियो ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा है कि ममता एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार अजीब है. उनको अपने पद के सम्मान की चिंता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता बंगाल में भाजपा कि मौजूदगी से परेशान हैं.