दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी को 'गेट वेल सून कार्ड' भेजेंगे भाजपा कार्यकर्ता : बाबुल सुप्रियो - babul supriyo targets mamata

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता 'गेट वेल सून' के कार्ड भेजेंगे.

ममता बनर्जी और बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो0

By

Published : Jun 3, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार से शुरू हुई जंग अब तक थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे कार्ड और अब गेट वेल सून कार्ड भेजना का एलान किया है.

बाबुल सुप्रियो का बयान

दरअसल , केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता 'गेट वेल सून' के कार्ड भेजेंगे.

सुप्रियो ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा है कि ममता एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार अजीब है. उनको अपने पद के सम्मान की चिंता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता बंगाल में भाजपा कि मौजूदगी से परेशान हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा ' सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं, यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं हैं. मेरे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से हम उन्हें गेट वेल सून का कार्ड ममता बनर्जी को भेजेंगे. दीदी के साथ जरूर कुछ अच्छा नहीं है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.'

पढ़ें- ममता को 10 लाख 'जय श्रीराम' पोस्टकार्ड भेजेंगे : भाजपा

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने ममता को 'जय श्रीराम' लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का एलान किया था.

Last Updated : Jun 3, 2019, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details