नई दिल्ली: बंगाल हिंसा को लेकर आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा है. सुप्रियो ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद ममता दीदी को समझ आ गया है कि बंगाल में टीएमसी का समय जा चुका है इसलिए वे यह शर्मनाक काम कर रही हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बाबुल ने बताया कि ममता जय श्री राम पर राजनीति करना चाहती हैं. ममता बनर्जी ने सारी हदों को पार कर दिया है. वे भगवान का नाम लेने वालों को गाली दे रही हैं. सुप्रियो ने कहा कि हम तो जय श्री राम बोलेंगे और देखते हैं हमें कौन रोकता है.
पार्श्वगायक से नेता बने सुप्रियो ने कहा कि लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद उन्हें समझ आ गया कि टीएमसी का समय जा चुका है.