दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता पर बरसे बाबुल सुप्रियो, कहा- हार के बाद माहौल बिगाड़ रही हैं दीदी - mamata banerjee tmc violence

केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर राज्य का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि हार से बौखलाई ममता को अपनी सत्ता जाते दिख रही है इसलिए लोगों को परेशान कर रही हैं.

बाबुल सुप्रियो

By

Published : Jun 3, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 7:44 AM IST

नई दिल्ली: बंगाल हिंसा को लेकर आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा है. सुप्रियो ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद ममता दीदी को समझ आ गया है कि बंगाल में टीएमसी का समय जा चुका है इसलिए वे यह शर्मनाक काम कर रही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बाबुल ने बताया कि ममता जय श्री राम पर राजनीति करना चाहती हैं. ममता बनर्जी ने सारी हदों को पार कर दिया है. वे भगवान का नाम लेने वालों को गाली दे रही हैं. सुप्रियो ने कहा कि हम तो जय श्री राम बोलेंगे और देखते हैं हमें कौन रोकता है.

पार्श्वगायक से नेता बने सुप्रियो ने कहा कि लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद उन्हें समझ आ गया कि टीएमसी का समय जा चुका है.

टीएमसी राज्य में जो भी कर रही हैं वो गलत है. उन्होंने पूरे बंगाल का माहौल बिगाड़ दिया है. टीएमसी का नाम इतिहास में सबसे घटिया राजनीतिक दल के रूप में सबसे पहले लिखा जाएगा.

पढ़ें-अब घर-घर जाएंगी ममता, करेंगी कुछ इस अंदाज में प्रचार

सुप्रियो ने कहा कि ममता की बातों का कोई मूल्य नहीं है. ममता को अपनी हार पर आत्ममंथन करना चाहिए. जो लोग उनका साथ छोड़ चुके हैं वे वापस आने वाले नहीं हैं इसलिए अब उन्हें सब भूलकर काम करना चाहिए. सुप्रियो ने कहा कि ममता दीदी में शिक्षा की कमी नजर आती है.

Last Updated : Jun 4, 2019, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details