दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासमझी की राजनीति कर रही हैं ममता : बाबुल सुप्रियो - सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़

नागरिकता कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिनिधि के शामिल न होने पर केंद्रीयमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी नासमझ हैं. वह बंगाल में तानाशाही कर रही हैं

ईटीवी भारत से बात करते बाबुल सुप्रियो
ईटीवी भारत से बात करते बाबुल सुप्रियो

By

Published : Jan 17, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के भाग नहीं लेने पर केंद्रीयमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बैठक में शामिल ना होना उनकी नासमझ राजनीति का हिस्सा है.

ईटीवी भारत से बात करते बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि ममता बनर्जी समझती हैं कि संविधान में पश्चिम बंगाल को अलग दर्जा दिया गया है, जिसे वह अपनी तानाशाही से चलाती रहेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगते हुए कहा है कि वह बंगाल में केंद्र सरकार की नीतियां लागू नहीं करती हैं और अगर करती हैं तो, उसका नाम बदल देती हैं.

ईटीवी भारत से बात करते बाबुल सुप्रियो

भाजपा नेता ने कहा कि 2021 में राज्य से उनकी विदाई हो जाएगी और संविधान की संघीय गरिमा को बनाया जाएगा.

सीएए को लेकर हो रहे विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तीन दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण ही पूरे देश में सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ की गई क्योंकि उन्होंने ही छात्रों को उकसाया था. उन्हें कुर्सी की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए.

पढ़ें- एनपीआर पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय की बैठक आज, पश्चिम बंगाल करेगा बहिष्कार

निर्भया मामले में को लेकर उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि एक मामला आठ साल से लटका हुआ है. इस मामले के दोषी एक के बाद बाद दया याचिका दायर कर समय बर्बाद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details