नई दिल्ली : नागरिकता कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के भाग नहीं लेने पर केंद्रीयमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बैठक में शामिल ना होना उनकी नासमझ राजनीति का हिस्सा है.
ईटीवी भारत से बात करते बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि ममता बनर्जी समझती हैं कि संविधान में पश्चिम बंगाल को अलग दर्जा दिया गया है, जिसे वह अपनी तानाशाही से चलाती रहेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगते हुए कहा है कि वह बंगाल में केंद्र सरकार की नीतियां लागू नहीं करती हैं और अगर करती हैं तो, उसका नाम बदल देती हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि 2021 में राज्य से उनकी विदाई हो जाएगी और संविधान की संघीय गरिमा को बनाया जाएगा.