दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले बाबा रामदेव- सभी मिलकर करें चीनी उत्पादों का बहिष्कार - baba ramdev patanjali

इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना का कहर है. लोगों को इस वायरस से बचने के लिए जरूरी उपाय भी बताए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के रिजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग कितना कारगार, भारत चीन तनाव, कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के साथ विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी बात की.

baba ramdev
बाबा रामदेव

By

Published : Jun 19, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:58 PM IST

हरिद्वार : योग को घर-घर तक पहुंचाने वाला बाबा रामदेव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. 21 जून को विश्व योग दिवस है. भारत-चीन तनाव के बीच बाब रामदेव ने कहा कि सभी को मिलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चहिए.

उन्होंने कहा, 'मैं पतंजलि का नहीं, स्वदेशी उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर हूं. मैं क्रिकेटर, कलाकारों से अपील करता हूं कि सभी मिलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें और उनका विज्ञापन न करें. धर्म हित और राष्ट्र हित से बड़ा कुछ भी नहीं है.'

बाबा रामदेव से बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि योग एक अच्छी आदत है, हमें रोज योग करना चाहिए. योग गुरु ने कहा कि, हममें बहुत सी बुरी आदतें हैं, योग करने से तनाव, दरिद्रता और अन्य सभी बुरी आदतें खत्म हो जाती हैं. 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर सिर्फ एक दिन योग न करें और इसे रोज की आदत बनाएं.

बाबा रामदेव से बातचीत

योग को लेकर बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा योग जीवन जीने का तरीका, योग से बड़ा कोई धन, समृद्धि नहीं है. बाबा रामदेव ने कहा वे 49 वर्षों से लगातार योग कर रहे हैं, जिसके कारण आज भी वे तंदुरुस्त है. उन्होंने देश के युवाओं को योग अपनाने की बात कही. बाबा रामदेव ने कहा योग से ही कोरोना को हराया जा सकता है.

बाबा रामदेव से बातचीत

जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन
लगतार हो रहे कोरोना संक्रमण को बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा पतंजलि की ओर से कोरोना की दवाई अगले दो सप्ताह में बाजार में आ जाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कोरोना में सबसे पहले इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने की जरुरत है. आयुर्वेद से उसे पूरा किया जा सकता है. जल्द ही पतंजलि बाजार में इसे लेकर आएगा.

बाबा रामदेव से बातचीत

नये रुप में होगा योग दिवस
योग दिवस के नये स्वरूप से बारे में उन्होंने कहा वे सुबह पांच बजे से ही योग शुरू कर देंगे. देश में ये कार्यक्रम सात बजे से शुरू होगा. वे हरिद्वार से डिजिटल माध्यमों के जरिए घर-घर पहुंचेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि लॉकडउन के दौर में वे डिजिटल योग के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि योग को हमें जीवन में उतारना होगा. बाबा रामदेव ने कहा कि आज योग दुनिया भर में किया जा रहा है. ये विश्व को भारत की देन है.

चीन को सिखाना होगा सबक
चीन की कायराना हरकत पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा हमें चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने कहा कि चीनी उत्पादों के हमेशा से ही घोर विरोधी रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा देश की सेना सीमा पर लड़ रही है. देश की जनता को आत्मनिर्भर बनकर सरकार और सेना का साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि यह समय चीन को सबक सिखाने का है. बाबा रामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें लोकल के लिए वोकल होना होगा.

मॉनसून में सर्दी खांसी से बचें
यह पूछे जाने पर कि मानसून का मौसम है. ऐसे में कई बीमारियों लोगों को घेर लेती हैं. इन रोगों से बचने के लिए आप क्या सुझाव देना चाहेंगे, बाबा रामदेव ने कहा कि गिलोय, कालीमिर्च और तुलती का सेवन आपको तमाम बीमारियों से दूर रख सकता है. योग को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि यह एक अच्छी आदत है. इस आदत को बना लें, तो आप हर रोग से मुक्त हो सकते हैं. हर व्याधि आप से दूर रहेगी.

इससे पहले आज बाबा ने योग के विभिन्न आसनों की रिहर्सल भी की. हरिद्वार के वीआईपी घाट पर बाबा रामदेव ने योगाभ्यास किया.

Last Updated : Jun 19, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details