देहरादून : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड समेत देशभर में उनके फैन शोक में हैं. उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि उन्होंने आखिरकार इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? इस मामले पर योग गुरु स्वामी रामदेव का बयान भी आया है. बाबा रामदेव ने इस मसले पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में आत्महत्या के पीछे की वजह बेहद खास है. क्या कहा उन्होंने, जानिए.
हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या प्रकरण पर भी अपनी बात रखी. हालांकि सुशांत सिंह की मौत के पीछे की वजह अभी तक डिप्रेशन निकलकर सामने आ रही है. लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है. बाबा रामदेव ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों में अक्सर यह देखा गया है कि वह लोग आडंबर पाल रहे हैं. इतना ही नहीं नाजायज खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं.
बाबा रामदेव ने कहा कि खुद पर एक महीने में 10 से 20 लाख रुपए खर्च करना विलासिता का जीवन दर्शाता है. इस तरह से जीना और आपस में विश्वासघात और छल करना ही इन मौतों का कारण बन रहा है. कई बार देखा गया है कि गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में भी लोग इस तरह के कदम उठाते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है कि लड़का हो या लड़की एक दूसरे को धोखा देते हैं, ऐसी प्रवृत्ति अधिक ऐसे लोगों में देखी जा रही है. जिसके बाद में वे अपनी जीवन लीला को समाप्त कर देते हैं.