हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस कृत्य पर माफी मांगने को कहा. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करते हुए इस मुद्दे पर विरोध कर रहे लोगों को नसीहत भी दी, वहीं अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमले को कायराना बताया.
पतंजलि योगपीठ के रजत जंयती समारोह के अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान अपनी हरकतों से इस्लाम को बदनाम कर रहा है. गुरु नानकदेव जी जैसे गुरुओं के तप और बलिदान को अपने कुत्सित प्रयासों से ठेस पंहुचा रहा है. ऐसे में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही कहा कि वह ननकाना साहिब समेत पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.