हरिद्वार : कोरोना वायरस से चल रही 'जंग' में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव आयुर्वेद के जरिए इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं.
खास बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ईटीवी भारत कोरोना वायरस के प्रति देशवासियों को जागरुक कर रहा है. जिसके लिए मैं ईटीवी भारत का अभिनंदन करता हूं.
बाबा रामदेव के मुताबिक, कोरोना से बचने के लिए हमें अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा. जिसके लिए हमें घरों में रहकर योग एवं आयुर्वेद को अपनाना होगा. शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए हमें सुबह योग करना चाहिए. योग करने से हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है. जो हमें किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करती है.
बाबा रामदेव के मुताबिक, हम आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों के जरिए भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. जिसके लिए हमें प्रतिदिन 1 गिलास दूध में हल्दी, च्वयनप्राश, लौंग और इलायची मिलाकर उसका सेवन करना चाहिए. जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
बाबा रामदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पतंजलि योगपीठ देशहित के कार्य में लगा हुआ है. हमने पतंजलि ने सैनेटाइज बनाया और कम दामों में लोगों तक पहुंचाया है. पतंजलि योगपीठ शुरू से ही आयुर्वेद को अपनाने के लिए देशवासियों से अपील करता आया है.
पढ़ें: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा : यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 घायल
जिसके बाद लोग आयुर्वेद की ताकत को पहचानते हुए इसे अपने जीवन में सम्मिलित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के ऐलान का हम समर्थन करते हैं और इस अभियान में पतंजलि अपना पूरा योगदान देने को तैयार है.