दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गेंहू काटते नजर आए बाबा रामदेव, वीडियो हुआ वायरल - baba ramdev

बाबा रामदेव का नया अवतार देख आप भी चकित रह जाएंगे. जी हां, बाबा रामदेव एक वायरल वीडियो में किसान के अवतार में गेंहू काटते नजर आ रहे हैं.

गेंहू काटते बाबा रामदेव.

By

Published : May 11, 2019, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है और किसान उसकी कटाई में लग गए हैं. इस बार गेंहू की फसल काटते बाबा रामदेव को भी देखा गया. योगगुरु का गेंहू काटते वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी शेयर कर रहे हैं.

गेंहू काटते बाबा रामदेव, देखें वीडियो

वीडियो में बाबा को गेरुआ वास्त्र और जूते धारण किए और गेंहू काटते देखा जा सकता है. योगगुरु बेहद फुर्ती के साथ गेंहू काटते नजर आ रहे है. इसके साथ ही साथ काम कर रहे लोगों को भी जल्दी-जल्दी गेंहू काटने के गुण सिखा रहे हैं.

गेंहू काटते बाबा रामदेव.

वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से बाबा ने तेजी से फसल काटते हुए साथियों को बताया कि मुट्ठी में ज्यादा फसल नहीं पकड़नी चाहिए. इससे हाथ कटने का खतरा रहता है. साथ ही बाबा ने जड़ से फसल काटने की भी बात लोगों को बताई.

गेंहू काटते बाबा रामदेव की फेसबुक पर फोटो.

लोग बाबा को किसान के अवतार में देख कर उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में बाबा पतंजलि के खेतों में फसल काट रहे हैं. बाबा का यह वीडियो 24 अप्रैल को पहली बार सामने आया. साथ ही बाबा ने गेंहू काटते हुए अपनी फोटो अपने फेसबुक हैंडल पर भी शेयर की.

एक आम किसान की तरह ही बाबा चुस्ती-फुर्ती के सात फसल काटते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं. बाबा को इस वीडियो के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details