दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप होली मनाएं लोग : रामदेव - होली सेलिब्रेशन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बाबा रामदेव ने हरिद्वार में फूलों के साथ होली खेली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें और प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलें.

etvbharat
बाबा रामदेव

By

Published : Mar 10, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 5:43 PM IST

हरिद्वार : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने फूलों से होली खेली. इस दौरान रामदेव ने सात्विक और प्राकृतिक ढंग से होली मनाने का संदेश भी दिया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने हुड़दंग से दूर भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप गुलाब के फूलों की होली खेली.

बाबा रामदेव ने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव का पर्व है. होली के मौके पर हम सब एक-दूसरे को गले लगाकर नफरत की दीवार को तोड़ें और मजहबी उन्माद और आतंकवाद जैसी बुराइयों को होली के रंग से दूर कर देश को आगे बढ़ाएं. रामदेव ने गुलाब के फूलों के साथ होली खेलकर देशभर के लोगों को संदेश दिया कि वो केमिकल युक्त रंग व गुलाल की बजाय प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलें. उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तियों और विदेशियों से दूर रहें.

पढ़ें- होलिका दहन के साथ शुरू हुआ होली का 'हुड़दंग', पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव और उनके अनुयायियों ने फूलों की होली खेली. बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप गुलाब के फूलों से होली खेलें, इससे किसी भी प्रकार के वायरस का खतरा नहीं होगा.

Last Updated : Mar 10, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details