मुंबई : देश में लॉकडाउन के चलते लोगों को तमाम तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. खासकर ऐसे लोगों को जो दूसरे राज्यों से काम करने आते हैं. इनके साथ पूरा परिवार होता है. इसके अलावा रोजाना कमाकर खाने वालों को भी लॉकडाउन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सबसे अधिक समस्या भोजन की हुई. कई लोगों को भूखे रहना पड़ा, वहीं कुछ लोग भूख की मार से बचने के लिए अपने गांव की ओर पैदल और या जो हाथ लगा उसी वाहन में सवार होकर निकल पड़े. कई बार मजदूरों को भूखे ही सफर करना पड़ा.
हालांकि, सरकार और अन्य सामाजिक संस्थाएं लगातार गरीब-मजदूर वर्ग की मदद कर रही हैं और उन तक भोजन पहुंचा रही हैं. वहीं कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से भी लोगों को भोजन बांट रहे हैं. ऐसा ही नेक काम महाराष्ट्र के वर्धा में बाबा करनैल सिंह खैरा के गुरुद्वारा की ओर से भी किया जा रहा है. यहां पर लॉकडाउन के दौरान 20 लाख से अधिक लोगों को खाना बांटा गया.