नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने अगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राजस्व सेवा अधिकारी बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक बनाया है. मुरली कुमार भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1983 बैच के नौकरशाह हैं.
विशेष पर्यवेक्षक, झारखंड के मुख्य का चुनाव अधिकारी से परामर्श के साथ चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की देखरेख और निगरानी करेंगे.
इसके साथ ही मुरली कुमार चुनाव के दौरान सी-विजील, वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त खुफिया सूचनाओं और शिकायतों के आधार पर और नकदी, शराब और मुफ्त वस्तुएं वितरित आदि करके मतदाताओं को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे सभी व्यक्तियों, संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.