नई दिल्ली: रामपुर के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान रिहा हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला को पुलिस ने दिन में गिरफ्तार किया था. अब्दुल्ला पर जौहर यूनिवर्सिटी में प्रशासन द्वारा छापा मारे जाने के दौरान सर्च ऑपरेशन में बाधा डालने का आरोप है.
बता दें, इसके अलावा अब्दुल्ला आजम पर गलत दस्तावेज लगा कर पासपोर्ट बनवाने का भी आरोप था. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने कल पहली बार रेड मारी थी.