दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी दस्तावेज मामला : पत्नी और बेटे समेत आजम खान भेजे गए जेल - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे दर्ज हैं.

etvbharat
आजम खान

By

Published : Feb 26, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:25 PM IST

रामपुर : सपा सांसद मोहम्मद आजम खान को अदालत ने पत्नी और बेटे समेत सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बुधवार को आजम खान पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे. आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए दो मार्च की तारीख तय की है.

आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

आजम खान पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी हाजिर नहीं हुए थे. गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट द्वारा आजम खान बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. इस मामले पर आजम खान के वकील खलील उल्लाह खान ने कोर्ट में हाजिर होने की बात बताई.

उनके जितने भी मामले हैं. उन सब में ही हमने बेल एप्लीकेशन लगाई है देखते हैं, क्योंकि कोर्ट को भी यह ज्यादा बर्डन लग रहा है. कितनी एप्लीकेशन पर वे सुनवाई कर सकते हैं और कितनी एप्लीकेशन पर बाद में सुनवाई होगी.
-खलील उल्लाह खान, आजम खां के वकील

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details