दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आपत्तिजनक टिप्पणी पर आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी - संसद

सपा सांसद आजम खान ने लोकसभा में रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर माफी मांग ली है.

आजम खान ने सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रमा देवी को अपनी बहन बताया.

आजम खान ने सदन में माफी मांगी.
बता दें कि आजम खान ने 25 जुलाई को पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी.
रमा देवी सदन में टिप्पणी पर बोलीं.

आजम खान ने लोकसभा में कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि वे मेरी बहन जैसी हैं. मेरी ऐसी कोई भावना उनके प्रति न थी और न हो सकती है. मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं.'

5 जुलाई को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी चेयर पर थीं. तभी आजम ने उन पर टिप्पणी की.

इसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजम से माफी की मांग की थी.

पढ़ें:WorldTigerDay: भारत में बाघों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा- रिपोर्ट

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी आजम से माफी मांगने को कहा. बाद में आजम खान ने रमा देवी को अपनी प्यारी बहन बताया.

Last Updated : Jul 29, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details