दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में मोदी की आयुष्मान भारत योजना नए नाम से होगी लागू - महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना

एक सितंबर से प्रदेश में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गहलोत सरकार लागू करने जा रही है, लेकिन राजस्थान में इस योजना का नाम आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान में आयुष्मान भारत महत्मा गांधी योजना लांच होगी

By

Published : Aug 31, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:54 PM IST

जयपुरः केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना रविवार से प्रदेश में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से लांच होगी. जिसके तहत प्रदेश में गरीब परिवारों को कैशलेस उपचार सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मिल सकेगा.

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को भी इस योजना से जोड़कर शुरू किया जाएगा और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. योजना लागू होने के बाद प्रदेश में करीब 1 करोड़ 10 लाख लोग सीधे इस योजना से जुड़ जाएंगे.

रविवार को लांच होगी आयुष्मान योजना

पढ़ें- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बड़े पैमाने पर विलय की घोषणा, संख्या घटकर 12 रह जाएगी

आयुष्मान भारत योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को जोड़ने के लिए भामाशाह कार्ड को ही मुख्य आधार माना जाएगा. प्रदेश में सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2 जिलों में इसे शुरू भी कर दिया था. जिसकी सफलता के बाद इस योजना को रविवार से प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है. योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में गरीब लोगों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. हालांकि ,प्रदेश की सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना रखा है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details