नई दिल्ली : राजधानी स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन किया गया. अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा स्थापित श्री अयोध्या न्यास की ओर से पिछले साल भी यह आयोजन किया गया था. लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद इस आयोजन के स्तर में व्यापकता देखने को मिल रही है. लल्लू सिंह ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम लोगों को यहां का इतिहास और महत्व बताएंगे.
28 फरवरी से शुरू हुए अयोध्या पर्व में नवगठित राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी शामिल थे और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहले ही दिन पहुंचे.
आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद के साथ-साथ मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने भी अयोध्या पर्व में शिरकत की.
ईटीवी भारत ने अयोध्या पर्व के मुख्य आयोजक और फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह से विशेष बातचीत की.