दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या पर्व वहां का महत्व व इतिहास प्रस्तुत करने का माध्यम : लल्लू सिंह

दिल्ली में तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन किया गया. अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम अयोध्या का इतिहास और महत्व बताना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अयोध्या पर्व
अयोध्या पर्व

By

Published : Mar 1, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:40 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन किया गया. अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह द्वारा स्थापित श्री अयोध्या न्यास की ओर से पिछले साल भी यह आयोजन किया गया था. लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद इस आयोजन के स्तर में व्यापकता देखने को मिल रही है. लल्लू सिंह ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हम लोगों को यहां का इतिहास और महत्व बताएंगे.

28 फरवरी से शुरू हुए अयोध्या पर्व में नवगठित राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी शामिल थे और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहले ही दिन पहुंचे.

अयोध्या पर्व में ईटीवी भारत ने की सांसद लल्लू सिंह से बात

आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद के साथ-साथ मोदी सरकार के कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने भी अयोध्या पर्व में शिरकत की.

ईटीवी भारत ने अयोध्या पर्व के मुख्य आयोजक और फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह से विशेष बातचीत की.

लल्लू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए वह अयोध्या की संस्कृति, उसका इतिहास और उसके महत्व को लोगों के सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो चुका है और मोदी सरकार के द्वारा अब इसके लिए ट्रस्ट का गठन भी कर दिया गया है. ऐसे में अयोध्या के विकास कार्यों पर भी पूरे देश की निगाहें होंगी.

पढ़ें :रामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण शुरू, 23 दिन में हो सकता है तैयार

सांसद लल्लू सिंह का कहना है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के आते ही अयोध्या के विकास के लिए कई कार्य शुरू किए गए और आगे भी अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं हैं, जिन्हें लागू किया जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details