अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में भव्य दीवाली और अयोध्या में राम का सांकेतिक राज्याभिषेक करेगी,5लाख 51हजार दिए जलाकर राम की नगरी अयोध्या को जगमगाया जाएगा.
इस मुद्दे पर फैजाबाद , अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि अयोध्या राम की नगरी है और त्रेता युग मे जब राम आये थे वनवास से लौटकर तो उनका भव्य स्वागत किया गया था.
इसी का भाव को दर्शाने की अयोध्या में कोशिश की जाएगी लल्लू सिंह ने कहा कि योगीजी के सरकार आने के बाद से अयोध्या में भव्य दीवाली मनाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि कई देशों से अयोध्या में कलाकार आएंगे. जो विभिन्न भाषा में रामलीला का मंचन भी करेंगे. पिछली बार चार देशों से रामलीला कमेटी आई थी. इस साल इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. इस तरह का कार्यक्रम अयोध्या में हर साल होता है. जिससे लोगों को यह पता चल सके कि भारत के अलावा अन्य देशों में राम लीला का आयोजन कैसे होता है.
पूरी अयोध्या नगरी को जगमगा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी राम की नगरी है और राम की इस नगरी में त्रेता युग में दीवाली से 1 दिन पहले राम वनवास से लौटकर आए थे और राम का सांकेतिक राज्याभिषेक कर लोगों के लिए उसी त्रेता युग के भाव को प्रकट करने की कोशिश की जाएगी.