अयोध्या : अयोध्या पवित्र सरयू नदी के तट पर बसा है. इस नगर को मनु ने बसाया था और इसे 'अयोध्या' नाम दिया. अयोध्या का अर्थ है अ-युध्य अर्थात जहां कभी युद्ध नहीं होता. इस रामनगरी को कौशल देश भी कहा जाता है.
जानकारी के मुताबिक सातवीं शताब्दी में चीनी यात्री हेनत्सांग आया था. उसके अनुसार यहां 20 बौद्ध मंदिर थे, जिसमें करीब 3000 भिक्षु रहते थे.
वेद में अयोध्या को ईश्वर का नगर बताया गया है. वहीं अथर्ववेद में यौगिक प्रतीक के रूप में अयोध्या का उल्लेख है. जैन मत के अनुसार यहां चौबीस में से पांच तीर्थंकरों का जन्म हुआ था. इसके अलावा जैन और वैदिक दोनों मतों के अनुसार भगवान रामचन्द्र जी का जन्म भी इसी भूमि पर हुआ.