दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला सचिव ले रहीं थीं बैठक, स्क्रीन पर चला पॉर्न - जयपुर में मीटिंग पोर्न मूवी

जयपुर में सरकारी मीटिंग के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आयोजित की गई थी. इस दौरान स्क्रीन पर एकाएक अश्लील क्लिप चलने लगी. विभाग की शासन सचिव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जानें क्या है पूरा मामला....

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 4, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक के दौरान एक अश्लील विडियो क्लिप चलने से बैठक में मौजूद अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा.

जयपुर में सचिवालय के एनआईसी के कमरे में सोमवार को विभाग की ओर से एक विडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता विभाग की शासन सचिव वरिष्ठ महिला अधिकारी मुग्धा सिन्हा कर रही थीं.

सिन्हा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिग की बैठक के बीच स्क्रीन पर एक अश्लील क्लिप चलने लगी. 'मैंने तुरंत एनआईसी निदेशक को बुलाकर उन्हें मामले की जांच करने के निर्देश दिये और इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने को कहा.'

उन्होंने बताया कि सचिवालय के कमरे में बैठक के दौरान विभाग और एनआईसी के प्रतिनिधि सहित करीब 10 लोग मौजूद थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के 33 जिलों के आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जा रही थी.

पढ़ें-सिख व्यक्ति ने रेनबो पगड़ी के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने की प्रशंसा

सिन्हा ने बताया कि राज्य की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिये यह बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि एनआईसी के निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : Jun 4, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details