दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में घर-घर जाकर अखबार पहुंचाने से बचने को कहा गया - avoid sending newspapers

वैसै तो कोरोना वायरस के मार से पूरा देश जूझ रहा है, लेकिन महाराष्ट्र इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घर- घर जा कर समाचार पत्र और पत्रिकाएं देने से बचने को कहा है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 19, 2020, 7:44 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को कहा कि स्टॉलों और दुकानों पर अखबारों, पत्रिकाओं की बिक्री की अनुमति है लेकिन प्रिंट मीडिया क्षेत्र को घर-घर जाकर समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं पहुंचाने से बचने को कहा गया है.

सीएमओ ने सिलसिलेवार ट्वीट में शनिवार को यह कहा.

राज्य सरकार ने कहा कि वह मीडिया का पूरे हृदय से समर्थन करती है और कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में उसका सहयोग चाहती है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, 'हम मीडिया से घर-घर जाकर अखबार एवं पत्रिकाएं पहुंचाने से बचने का अनुरोध करते हैं. हम मीडिया का पूरे हृदय से स्वागत करते हैं और सुझावों एवं आपत्तियों की ओर उसकी ओर ताकते हैं.

लेकिन ऐसी महामारी के समय में, जहां हमें वाकई लोगों की आवाजाही में कमी लाने और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, ज्यादातर आर्थिक कामकाज मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.'

पढ़ें- कोरोना संकट और विदेशों में फंसे छात्रों की घर वापसी पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया समय की कसौटी पर खरा उतरा है. सच्चाई का गला नहीं घोंटा जा सकता है. हम उसके लिए आपके सहयोग का अनुरोध करते है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सहयोगी हर्षल प्रधान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने अखबारों के मालिकों और संपादकों से बातचीत की है और वे सहयोग के लिए राजी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details