कोलकाता: भाजपा ने शुक्रवार को कोलकाता में एक रैली कर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ यादवपुर विश्वविद्यालय में हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मामले में बीजेपी प्रदेश अद्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी थी और बाबुल सुप्रियो की हत्या का इंतजार कर रही थी. उन्होंने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर देशविरोधियों का केंद्र बन गया है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पोस्टर और तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें हमले की निंदा की गई. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके अलावा इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी विरोध प्रदर्शन किया.
बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी मामले में बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सयंतन बसु और राजू बनर्जी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से मध्य कोलकाता तक विरोध मार्च की अगुवाई की. वहीं, दूसरी ओर छात्रसंघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.