दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार के खिलाफ फावड़ा लेकर सड़क पर उतरा ऑटो चालक - ऑटो चालक ने किया शांतिपूर्ण विरोध

कर्नाटक के कोलार में एक ऐसा विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसे देख हर कोई हैरान है. समाज की सुरक्षा और जरूरत के लिए अकेले ही एक रिक्शा चालक फावड़ा लिए सड़क पर उतरा है. प्रमुख संपर्क मार्गों की स्थिति ऐसी है कि दो पहिया वाहन से चलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में कोई सहायता नहीं मिलने के बाद एक रिक्शा चालक राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए खुद ही कड़ी धूप में उन गड्ढों को भर रहा है.

Auto Driver silent protest
शांतिपूर्ण विरोध

By

Published : Oct 28, 2020, 3:21 PM IST

कोलार (कर्नाटक) :केजीएफ तालुक के कासंबल्ली के आस-पास की सड़कों की बदहाल सूरत ने कोलार जिला के मार्गों की सच्चाई बयां कर दी. गांव की मुख्य सड़कें पूरे राज्य के विकास को आइना दिखा रही हैं, तो वहीं गांव से राजमार्ग तक जाने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढें हैं. ये सड़क आंध्र प्रदेश को वीके फोर्ट से जोड़ती हैं, जहां हजारों की संख्या में रोजाना वाहनों की आवाजाही होती है. सड़क पर डामर तक नहीं है और उसके ऊपर बड़े-बड़े गड्ढें, हर दिन दुर्घटनाओं की न्योता दे रहे हैं.

राजनेताओं, अधिकारियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध
रोजाना हो रही घटना के मद्देनजर गांव के ही श्रीनिवास रेड्डी ने इसके लिए आवाज उठाई. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की कि सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण रोजना यहां आने जाने वाले लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं. इन सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि बड़े वाहन, तो दूर यहां से दो पहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाता है. जब इन तमाम शिकायतों के बाद भी श्रीनिवास रेड्डी को खाली हाथ ही लौटना पड़ा, तो उन्होंने राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का फैसला किया.

शांतिपूर्ण विरोध के साथ गड्ढों को भरते श्रीनिवास रेड्डी.

बता दें कि श्रीनिवास रेड्डी पेशे से एक ऑटो चालक हैं. इसके साथ ही वे समाज के लिए आवाज उठाने का साहस रखते हैं.

पढ़ें :पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे सी प्लेन सेवा का उद्घाटन

अकेले ही गड्ढों को भरने का कर रहे हैं काम
अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ वह मिट्टी और पत्थरों को भरकर गड्ढों को बंद करने के लिए रोजाना दो घंटे काम करते हैं. क्षेत्र की सड़क पूरी तरह से सही नहीं है, लेकिन सड़कों पर उन बड़े गड्ढों को अस्थायी रूप से बंद करके कुछ दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास वह कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो श्रीनिवास रेड्डी के इस काम की सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details