दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाई औरंगजेब की मौत का बदला लेने के लिए ये जवान सेना में हुए भर्ती - औरंगजेब के दो भाई

वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन औरंगजेब के दो भाईयों ने भारतीय सेना में अपनी जगह तो बना ही ली साथ ही भाई की मौत का बदला लेने की भी बात कही है. दोनों भाइयों ने 11 हजार प्रतिभागियों में से चुने गए 100 जवानों में अपनी जगह बनाई है.

पिता के साथ औरंगजेब के दोनों भाई

By

Published : Jul 23, 2019, 8:09 PM IST

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मार्च के महीने में चलाए गए भर्ती अभियान में 11,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इनमें से 100 लोगों को चयनित कर लिया गया है. इस भर्ती अभियान में शहीद औरंगजेब के दो भाईयों को भी चयनित किया गया है.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा राइफलमैन औरंगजेब का अपहरण और हत्या कर दिये जाने के 13 महीने बाद उनके दो भाई राष्ट्र की सेवा करने और उनकी मौत का बदला लेने के लिए थल सेना में भर्ती हुए हैं.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को आतंकवाद रोधी बल ‘रोमियो’ के मुख्यालय में ‘पासिंग आउट परेड’ में प्रादेशिक सेना की 156 वीं इंफैंट्री बलाटियन में भर्ती हुए.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सेना भर्ती में 100 जवानों में शहीद औरंगजेब के दो भाइयों को मिली जगह

वे दोनों कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ में शामिल होने और देश के दुश्मनों से लड़ने के इच्छुक हैं.

उनके पिता मोहम्मद हनीफ भी थल सेना में सेवा दे चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने बेटों को भारतीय थल सेना में सेवा देने और उनके भाई औरंगजेब की कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या का बदला लेने तथा आतंकवाद का खात्मा सुनिश्चित करने के लिए भेजा है.’’

हनीफ ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ इनकी लड़ाई उनके शहीद बेटे को श्रद्धांजलि होगी.’

गौरतलब है कि औरंगजेब को पुलवामा से अगवा कर लिया गया था और बाद में 14 जून 2018 को आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी. उस वक्त वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए पुंछ स्थित अपने घर लौट रहे थे. वह थल सेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल में नियुक्त थे.

दोनों भाइयों ने कहा, ‘उनकी हत्या के बाद, हम थल सेना में शामिल होने के लिए दृढ़ हैं.’

शब्बीर ने कहा, ‘हम थल सेना में शामिल हुए हैं. हमारा लक्ष्य भाई का बदला लेना है. यह हमारे पिता का संकल्प और हमें दिया गया निर्देश है. हम इसे पूरा करेंगे.’

थल सेना प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों को सात मार्च को पुंछ जिले में चलाये गए एक भर्ती अभियान में चयनित किया गया था. उन्हें पंजाब रेजीमेंट में प्रशिक्षण मिलेगा.

प्रवक्ता ने बताया कि थल सेना ने सोमवार को राजौरी जिले में भर्ती परेड कराई.

सीमावर्ती पुंछ जिले के सुरनकोट स्थित सलानी बस्ती के रहने वाले उनके बड़े भाई मोहम्मद कासिम भी 12 साल पहले थल सेना में भर्ती हुए थे. उनके दो छोटे भाई -- आसिम और सोहैल अभी पढाई कर रहे हैं. वे भी अपने भाइयों के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details