नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2018 में हुए अपराधों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. एनसीआरबी के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक 2018 में 50,746,34 अपराध हुए तो वहीं 2017 में 50,07,044 अपराध हुए थे.
इसपर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े झूठे हैं. दिल्ली में तो अपराध की घटनाएं सबसे अधिक हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में तो हाल यह है कि लगभग 50% लोगों की शिकायत ही नहीं दर्ज की जाती है.
एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में अपराध दर प्रति लाख महिलाओं पर 58.8 थी जबकि 2017 में यह 57.9 थी, इसपर उन्होंने कहा कि सरकार 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' के नारे लगाती है और बेटियों पर ही सबसे ज्यादा जुर्म हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सबसे अधिक होते हैं. इसके लिए उन्होंने इन राज्यों में पुलिस बल की कमी कारण बतया है.
अतुल अंजान का कहना था कि उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में पुलिस बल की कमी है. उसके लिए जब भर्ती भी निकाली जाती है तो उसे बीच में किसी ना किसी वजह से बीच में ही रोक दिया जाता हैस, जिससे अभ्यर्थियों के पैसों के साथ-साथ भविष्य भी बर्बाद होता है.