तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने सोमवार को आयोजित होने वाले महिलाओं के सबसे बड़े धार्मिक समागम 'अट्टुकल पोंगल' को जारी रखने का निर्णय किया है, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रसिद्ध त्योहार के लिए महीनों से तैयारियां चल रही हैं, इसलिए निर्णय किया गया है कि इसे जारी रखा जाए.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कड़े निर्देश जारी किए हैं कि जिन लोगों में सर्दी, बुखार या वायरस का कोई लक्षण दिख रहा है, उन्हें केवल अपने घर के बाहर ही 'पोंगल' करना चाहिए और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए.
मंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए अट्टुकल मंदिर का दौरा भी किया.
तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि कई विदेशियों ने पोंगल में हिस्सा लिया और उनके होटल में ही पूजा करने की व्यवस्था की गई है.