नई दिल्ली :दिल्ली के कोरोना मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के साथ उनके परिजन भी रह सकेंगे. अब सभी कोरोना वार्ड में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देशों के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
एक परिजन को मिलेगी इजाजत
कोरोना मरीजों के साथ सबसे बड़ी परेशानी है उनका अकेलापन क्योंकि अस्पतालों में मरीज को अकेला ही रहना पड़ता है. वहां डॉक्टर और अस्पताल के कर्मी भी मरीजों के साथ वार्ड में कम ही समय रहते हैं. इसलिए वह जल्द ही बोरियत और निराशा से भर जाते हैं.
अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी की वजह से भी मरीजों की वैसी देखभाल नहीं हो पा रही है, जैसा वह उम्मीद रखते हैं. यही वजह है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों की बदहाली की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.