दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के कोविड अस्पतालों में अब मरीजों के साथ रह सकेंगे परिजन - covid care centre delhi

दिल्ली के सभी कोविड अस्पतालों में एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जहां मरीज या उसके परिजन फोन कर या स्वयं आकार जानकारी या अस्पताल में छूट गया सामान ले सकेंगे. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आदेश दिए गए थे, जिसे अब दिल्ली सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

attendants-will-be-able-to-stay-with-patients-in-delhi-covid-hospitals
दिल्ली कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jun 27, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 8:52 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के कोरोना मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के साथ उनके परिजन भी रह सकेंगे. अब सभी कोरोना वार्ड में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्देशों के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.

एक परिजन को मिलेगी इजाजत
कोरोना मरीजों के साथ सबसे बड़ी परेशानी है उनका अकेलापन क्योंकि अस्पतालों में मरीज को अकेला ही रहना पड़ता है. वहां डॉक्टर और अस्पताल के कर्मी भी मरीजों के साथ वार्ड में कम ही समय रहते हैं. इसलिए वह जल्द ही बोरियत और निराशा से भर जाते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी की वजह से भी मरीजों की वैसी देखभाल नहीं हो पा रही है, जैसा वह उम्मीद रखते हैं. यही वजह है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों की बदहाली की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी पत्र
दिल्ली सरकार की ओर से जारी पत्र

इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अगर मरीज के परिवार से कोई अस्पताल में मरीज के साथ रहना चाहे तो एक व्यक्ति को अटेंडेंट के तौर पर अनुमति दी जा सकती है.

पढ़ें :भारत में कोरोना : संक्रमण का आंकड़ा पांच लाख के पार, 15 हजार से ज्यादा मौतें

सभी कोरोना वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी
इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वह सभी वार्ड में सीसीटीवी लगाएं.

इसके लिए लोक निर्माण विभाग को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. साथ ही इन अस्पतालों को यह भी निर्देश दिया गया है कि उन्हें किसी भी जांच अधिकारी के मांगने पर सीसीटीवी की फुटेज दिखानी होगी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details