चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शख्स पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसके इस प्रयास को विफल कर दिया.
इससे पहले करुप्पार कूटम (द ब्लैक क्राउड) नामक समूह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में समूह ने तमिल गीत 'कंधा शक्ति कावसम्' की निंदा की था. वीडियो में समूह ने इस गीत की पंक्तियों के उपहास का आरोप लगा था.
गीत का अपमान करने के विरोध में 'द हिंदू मक्कल काच्ची' के कार्यवाहक प्रकाश (45) ने पेरियार की प्रतिमा पर भगवा शॉल से ढकने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, और उसे गिरफ्तार कर लिया.