दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकने का प्रयास, एक गिरफ्तार - पेरियार की प्रतिमा

तमिलनाडु में एक शख्स ने पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकने का प्रयास किया. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने शख्स के प्रयास को विफल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

-Attempt to wrap Periyar statue with saffron shaw
पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकने का प्रयास

By

Published : Jul 20, 2020, 11:01 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शख्स पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसके इस प्रयास को विफल कर दिया.

इससे पहले करुप्पार कूटम (द ब्लैक क्राउड) नामक समूह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में समूह ने तमिल गीत 'कंधा शक्ति कावसम्' की निंदा की था. वीडियो में समूह ने इस गीत की पंक्तियों के उपहास का आरोप लगा था.

गीत का अपमान करने के विरोध में 'द हिंदू मक्कल काच्ची' के कार्यवाहक प्रकाश (45) ने पेरियार की प्रतिमा पर भगवा शॉल से ढकने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया, और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पेरियार की प्रतिमा को भगवा शॉल से ढकने का प्रयास

कंधा शक्ति कावसम् गीत के अपमान करने पर फिल्मी सितारों, राजनेताओं और लेखकों, भाजपा और विभिन्न हिंदू संगठनों सहित मशहूर हस्तियों ने नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु : पेरियार की प्रतिमा से फिर छेड़छाड़, विरोध में सड़क जाम

'कंधा शक्ति कावसम्' गीत के माध्यम से लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details