नई दिल्ली :पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को गौतम गंभीर ने शर्मनाक बताया है. गौतम गंभीर ने कहा कि ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हमला इस बात को साबित करता है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की जरूरत है.
गंभीर ने कहा कि गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के साथ ज्यादती होगी तो भारत उन शरणार्थियों को जरूर शरण देगा, जो पाकिस्तान से आएंगे.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत के लोग सीएए का समर्थन करते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में हुए हमले के बाद देश के लोग सीएए का और भी ज्यादा समर्थन करेंगे.