दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हमला साबित करता है भारत में CAA की जरूरत : गौतम गंभीर

पाकिस्तान में सैकड़ों लोगों के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव के बाद भारत में घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. इस पर बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कुछ बोले गौतम गंभीर...

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

By

Published : Jan 5, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली :पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को गौतम गंभीर ने शर्मनाक बताया है. गौतम गंभीर ने कहा कि ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हमला इस बात को साबित करता है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की जरूरत है.

गंभीर ने कहा कि गृहमंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के साथ ज्यादती होगी तो भारत उन शरणार्थियों को जरूर शरण देगा, जो पाकिस्तान से आएंगे.

गौतम गंभीर का बयान

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत के लोग सीएए का समर्थन करते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में हुए हमले के बाद देश के लोग सीएए का और भी ज्यादा समर्थन करेंगे.

पढ़ें- ननकाना मामले पर हरसिमरत कौर बोलीं- पाकिस्तान और कांग्रेस का चेहरा हुआ बेनकाब

बता दें कि पाकिस्तान में सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुआई में भीड़ ने शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी की थी.

खबरों के अनुसार, भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details