चेन्नई: तमिलनाडू के कोयंबटूर में हिंदू मक्कल काची के सदस्य दिनेश ने अपने एक मुस्लिम दोस्त मोहम्मद फैजान पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया कि उसने बीफ खाते हुए फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फैजान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैजान के परिजनों ने कत्तूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया ऐर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को 9 अगस्त तक कोयंबटूर सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा है.