दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीफ खाते हुए तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करने पर मुस्लिम युवक पर हमला - muslim youth beaten

कोयंबटूर में हिंदू मक्कल काची के सदस्य ने बीफ खाते हुए एक तस्वीर पोस्ट करने पर अपने एक मुस्लिम दोस्त पर हमला कर दिया. हालांकि, हिंदू मक्कल काची ने इस घटना की निंदा की है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Jul 27, 2019, 6:12 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडू के कोयंबटूर में हिंदू मक्कल काची के सदस्य दिनेश ने अपने एक मुस्लिम दोस्त मोहम्मद फैजान पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया कि उसने बीफ खाते हुए फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फैजान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैजान के परिजनों ने कत्तूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया ऐर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को 9 अगस्त तक कोयंबटूर सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा है.

पढ़ें- मॉब लिचिंग पर कोर्ट के निर्देशों को लागू न करने पर केंद्र और राज्य सरकारों को SC का नोटिस

इस घटना की निंदा करते हुए हिन्दू मक्कल काची, द्रविड़ विदुथलाई कलागा के प्रबंधक निर्मल कुमार ने कहा, किसी नें इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि हिंदू मक्कल काची ने हमले में घायल मुस्लिम युवक के समर्थन में अपनी आवाज उठाई.

इस घटना के बाद फेसबुक पर लोगों ने निर्मल कुमार के समर्थन में एक बयान के साथ फेसबुक यूजर्स ने सवाल उठाया है कि 'अब तमिलनाडु भी गुजरात में बदल गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details