सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
पश्चिम बंगाल में फिर हुई हिंसा, BJP प्रदेश अध्यक्ष बने निशाना - election commission
2019-05-07 20:27:12
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला
2019-05-07 19:00:33
SC से याचिका खारिज होने के बाद VVPAT के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचा विपक्ष
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की जवाबदेही है. उन्होंने आयोग के पदाधिकारियों से भेंट करने के बाद कहा कि विपक्षी दल लोकतंत्र को बचाने के लिए पारदर्शिता लाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को SC से झटका, VVPAT पर 21 दलों की याचिका खारिज
VVPAT के मुद्दे पर CM नायडू ने कहा कि आयोग के पदाधिकारी कुछ बिंदुओं पर सहमत हुए हैं. वे काम कर रहे हैं. नायडू ने कहा कि उन्हें काम करने दीजिए, इसके बाद हम फैसला करेंगे कि विपक्षी दलों का अगला कदम क्या होगा.
2019-05-07 18:37:47
2014 से अच्छा नहीं तो उससे खराब प्रदर्शन भी नहीं करेगी BJP
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने चुनावी नतीजों से पहले ग्राउंड रिपोर्ट का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 2014 जैसी ही प्रदर्शन दोहराएगी.
माधव ने कहा कि अपने कैडर से मिली ग्राउंड रिपोर्ट क मुताबिक अगर बीजेपी बेहतर नहीं कर सकी तो 2014 जैसा ही प्रदर्शन करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी दल मिलकर एक अच्छी बहुमत वाली स्थिर सरकार बनाएगी.
2019-05-07 16:41:28
12वीं में पहली बार मिले पूरे 100 प्रतिशत अंक, दो लड़कियों समेत एक लड़के ने मारी बाजी
कक्षा 10वीं में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.05 रहा. 10वीं में लड़कों के पास होने का आंकड़ा 98.12 फीसदी रहा.
12वीं क्लास के परिणाम में 97.84 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की, जबकि लड़कों का आंकड़ा 95.40 फीसदी रहा.
10वीं में मुंबई की जूही रुपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल टॉपर बने हैं. दोनों को 99.60 फीसदी अंक मिले हैं.
99.40 फीसदी अंकों के साथ 10 छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं.
99.20 प्रतिशत अंकों के साथ 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
12वीं के रिजल्ट में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ 16 छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं.
99.50 प्रतिशत अंकों के साथ 36 छात्रों को तीसरा स्थान मिला है.
2019-05-07 16:37:04
10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
कोलकाता के छात्र देवांग कुमार अग्रवाल और छात्राओं की श्रेणी में बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन 12वीं की परीक्षा में 100 फीसदी अंक लाने वाले पहले परीक्षार्थी बन गए हैं.
10वीं में कुल 98.54 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की. ये आंकड़ा पिछले साल से .03 प्रतिशत ज्यादा है.
12वीं (ISC) के परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दो लड़कियों ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
अंग्रेजी विषय में 99.77 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है, जबकि हिंदी में 99.89 प्रतिशत को सफलता मिली है.
2019-05-07 15:40:33
ICSE बोर्ड : 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, जानें कैसे देखें रिजल्ट
ICSE बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही लिंक पर मिलेंगे- https://www.cisce.org
मंगलवार को काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) के मुख्य कार्यकारी गैरी आर्थटन ने परीक्षा परिणाम जारी किए.
2019-05-07 08:12:59
BREAKING NEWS
नई दिल्ली: (अपडेट जारी है)
लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वे एक दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं. नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. कोई भी किसी को कोई मौका देना नहीं चाहता है.
आपको बता दें कि इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. कौन सा विषय जनता को प्रभावित करेगा, यह कहना मुश्किल है.
जिन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है, उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी, गरीबों को दी जाने वाली मदद और किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं. इसके अलावा भी कई सारे मुद्दे हैं.
इस बार यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा ने जहां कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने जीत दिलाने वाले नेताओं पर दांव लगाया है. फिर चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों न हो.
कौन सी पार्टी किसके साथ है, यह भी कहना मुश्किल है. एक ओर विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया है, तो वहीं कई राज्यों में वे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बता दें, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है.