श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि नौ साल के एक मासूम की मौत हो गई है.
अनंतनाग : आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद, एक नाबालिग की भी मौत
12:35 June 26
अनंतनाग में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जुरपोरा इलाके में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला किया है. हमले के बाद सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा जिले के त्राल के अंतर्गत चेवा उल्लार इलाके में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई. सुरक्षाबलों ने 12 घंटों से भी अधिक समय तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.
पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : त्राल में 12 घंटों से ज्यादा समय तक हुई मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर
इससे पहले गुरुवार को सोपोर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. गुरुवार को ही मिली एक अन्य कामयाबी में सुरक्षाबलों ने बडगाम में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया था.